Students fired outside the coaching center: भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक कोचिंग सेंटर के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस हवाई फायरिंग के घटनाओं को लेकर कॉलोनी में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 315 बोर के तीन कट्टा, एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किया गया।
Read more: Malaika Arora: 49 की उम्र में भी एक्ट्रेस ने ब्रालेट पहन कराया बोल्ड फोटोशूट
बता दें कि कोचिंग सेंटर के पास कुछ छात्रों में विवाद हुआ और छात्रों के एक गुट ने हवाई फायर कर लोगों के बीच सनसनी पैदा की। पूरा मामला कोचिंग सेंटर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
यह घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। भिंड के हाउसिंग कॉलोनी में संकल्प कोचिंग के पास को छात्रों में विवाद हो गया। इसी समय तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर आए। यह नकाब पहने युवकों ने शाम के समय हाउसिंग कॉलोनी में एक के बाद एक बारी बारी से तीन से चार राउंड फायर किए है।
Students fired outside the coaching center: इस घटना से कॉलोनी में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। कालोनी वासियों की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पूरी घटना की पड़ताल की जा रही है। हवाई फायर कर भागने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
11 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
13 hours ago