Students caught copying will be produced on the lines of criminals

मुन्ना भाइयों की अब खैर नहीं.. नकल करते पकड़ जाने पर होगी पेशी, इस विश्वविद्यालय ने लिया फैसला

मुन्ना भाइयों की अब खैर नहीं.. नकल करते पकड़ जाने पर होगी पेशीः Students caught copying will be produced on the lines of criminals

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : June 22, 2022/5:59 am IST

जबलपुरः Students caught copying  रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने नकलचियों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा फैसला किया है। अब नकल करते पकड़ जाने पर स्टूडेंट्स की अपराधियों की तर्ज पर पेशी की जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : निर्विरोध निर्वाचित हुए 690 सरपंच 202741 पंच, सरकार की ओर से मिलेगा पुरस्कार, लेकिन इससे दिक्कत है कांग्रेस को

Students caught copying  जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन नकल पर रोक लगाने के लिए नया तरीका अपनाने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नकलचियों को उनकी गलती का एहसास दिलाने और उन्हें सजा देने के लिए अदालत की तर्ज पर उनकी पेशी कराने का फैसला लिया है, इसके लिए बकायदा एक्शन प्लान तैयार किया गया है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा एक कमेटी बनाई गई है जिसके सामने नकलचियों की पेशी होगी और उन्हें जवाब देने के लिए 5 दिनों की मोहलत दी जाएगी नकल करने वाले परीक्षार्थियों को अपने बचाव में सबूत भी देने होंगे..

Read more : मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, अगले 5 दिनों तक देश के इन 12 राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी 

दरअसल इन दिनों रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर और सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जा रही है जिसमें अब तक 200 से भी ज्यादा परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया है..जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।