छतरपुर: students are thrown and given chapatis शासकीय हरिजन बस्ती के प्राथमिक स्कूल में छुआछूत का आया मामला सामने आने के बाद हड़कम मचा हुआ है। शिक्षा के मंदिर में लंबे समय से छुआछूत चली आ रही है। ग्रामीणों व स्कूली छात्रा-छात्रओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां पर मौजूदा स्कूल प्रबंधन इस पूरे मामले से चुप्पी साधे हुए हैं ।
students are thrown and given chapatis दरअसल ये मामला है बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के बुदौर पंचायत का है, जहां शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती पढ़ने बालो छात्रों से रसोइया के द्वारा छुआछूत की जा रही है। हालात यहां तक पहुंच गई कि बच्चों रोटियां भी फेंक कर हाथ में दी जाती है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मध्यान्ह भोजन में कार्यरत रसोईया ने मिड डे मील संचालक की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने बताया गया कि सालों से आलू की सब्जी और दाल ही देते चले आ रहे हैं।
वहीं, मिड डे मील संचालक ने सभी आरोपों सें इंकार किया है और कहा है कि कुछ भी मिलता इसलिए मजबूरी में यही खिलाना पड़ता है। वहीं, छुआछूत की बात को सिरे नकारते हुए उन्होंने कहा कि हम स्कूली बच्चों की जूठी थालिया नहीं धोएंगे, क्योंकि आने वाले समय में बच्चों की शादियां करना है वो क्या सोचेंगे? लोग जब इस पूरे मामले की जानकारी स्कूली शिक्षा प्रबंधन को लगी तो मौके पर जाकर पाया की स्व सहायता समूह का रवैया बच्चों के प्रति ठीक नहीं था और मीनू के अनुसार खाना तैयार नहीं होता था, जिसके चलते सेवा समाप्त की गई हैं।