इंदौर। Cyber Fraud Case in Indore : देश-प्रदेश में साइबरी ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। एमपी के इंदौर से साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। जहां राजेंद्र नगर इलाके में बीकॉम के छात्र से आरोपियों ने पैसें ऐंठ लिए। आरोपी ने खुद को भोपाल का पुलिस अफसर बनकर पहले तो छात्र को धमकाया और फिर गलत वीडियो देखने की बात कह कर 10 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। जब ठगों ने छात्र से 40 हजार रुपए और मांगे तो छात्र को शक हुआ। जिसके बाद छात्र ने राजेंद्र नगर थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई।
मप्र: व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखने पर…
7 hours agoइंदौर के डीएफओ ने सरकारी बंगले में फांसी लगाकर की…
12 hours ago