Stress Between BJP and Congress on Liquor Price and Liquor Ban

शराब के दामो और शराबबंदी को लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच हो रही जमकर खिंचतान, सांसद राकेश सिंह ने कही ये बात

शराब के दामो और शराबबंदी को लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच हो रही जमकर खिंचतान! Stress Between BJP and Congress on Liquor Price and Liquor Ban

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : January 21, 2022/11:39 pm IST

भोपाल: Stress Between BJP and Congres मध्यप्रदेश में शराब के दामों को कम करने और शराबबंदी को लेकर इन दिनों कांग्रेस और भाजपा में जमकर खींचतान मची है। शराब की इसी खींचतान से खुद को अलग करते हुए लोकसभा के मुख्यसचेतक और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मैं तो शराब पीता नहीं हूं, और आम जनता से अपील करूंगा कि किसी को भी शराब नहीं पीना चाहिए।

Read More: MP में सियासी जंग…क्यों याद आया तालिबान! सीएम शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात से छिड़ी नई बहस

Stress Between BJP and Congres इसके साथ ही राकेश सिंह ने कहा कि सरकार ने शराब को लेकर जो फैसला लिया होगा,वह काफी सोच समझकर लिया होगा। दरअसल राकेश सिंह पार्टी की बूथ विस्तारक योजना के तहत कैंट विधान सभा के बूथ पर लोगों से संपर्क करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने दिग्विजय सिंह के धरने पर भी निशाना साधा।

Read More: करंट का कहर! आखिर कब तक जारी रहेगा हाथियों की मौत का सिलसिला?