Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियरः Regional Industry Conclave ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर कॉन्क्लेव की शुरुआत की। माना जा रहा है कि 1421 करोड रुपए से ज्यादा का निवेश आएगा। साथ ही देश के बड़े उद्योगपति भी इस कॉन्क्लेव में हिस्सा ले रहे हैं। ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह कॉन्क्लेव ऐतिहासिक होगी। ग्वालियर चंबल संभाग में उद्योगों की एक नई नीव कॉन्क्लेव के जरिए रखी जाएगी।
Regional Industry Conclave वहीं ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह कॉन्क्लेव ग्वालियर संभल संभाग के उद्योगों को एक नई जान मिलेगी। क्योंकि यहां रोड, हवाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ व्यापारियों को एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है, जो नए उद्योगों को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी।
उज्जैन और जबलपुर के मुकाबले ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं। 9 सेक्टर के इंडस्ट्री प्रमुखों ने ग्वालियर-चंबल रीजन में अपने उद्योग लाने की दिलचस्पी दिखाई है। गोदरेज कंपनी ग्वालियर में साढ़े 400 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। पर्सनल केयर के बाद अब होम केयर और हेयर केयर में एक्सटेंशन के लिए ग्वालियर के मालनपुर में आज नई यूनिट शुरू होने जा रही है।
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
4 hours ago