Starts Nomination Process for MP Panchayat Election

शुरू हुई पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दायर करने की प्रक्रिया, 21 दिसंबर को होगी नामांकन की जांच

शुरू हुई पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दायर करने की प्रक्रिया! Starts Nomination Process for MP Panchayat Election

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : December 13, 2021/11:20 pm IST

भोपाल: Starts Nomination Process राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन दायर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्र 20 दिसंबर तक सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किया जा सकेगा, नामांकन पत्रों की जांच 21 दिसंबर को होगी। उम्मीदवार 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। नामांकन पत्र के साथ जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच पद के उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना जरूरी होगा और पंच पद के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ घोषणा पत्र भी देना होगा।

Read More: शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सीएम बघेल बोले- सवालों का जवाब देने हम तैयार

Starts Nomination Process बता दें कि भोपाल में 187 पंचायतों में पहले चरण में पंचायत चुनाव होना है। वहीं पंचायत चुनावों के लिए जबलपुर में भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए पहला पर्चा कुंडम ब्लॉक से जमुना मरावी ने भरा। यहां पहले चरण के चुनाव 6 जनवरी और दूसरे चरण का चुनाव 28 जनवरी को होना है, जिसे लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक अमले ने फ्री एंड फेयर इलेक्शन के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं।

Read More: दिव्य काशी…भव्य काशी! क्या इस अभियान के जरिए भाजपा को यूपी चुनाव समेत देशभर में सियासी बढ़त मिलेगी?