Special Train in MP: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मध्यप्रदेश के इन दो शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 13 स्टेशनों पर रूकेगी गाड़ी, यहां देखें समय सारिणी |

Special Train in MP: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मध्यप्रदेश के इन दो शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 13 स्टेशनों पर रूकेगी गाड़ी, यहां देखें समय सारिणी

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मध्यप्रदेश के इन दो शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, Special train will run between Indore and Rewa in Madhya Pradesh

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 08:58 AM IST, Published Date : November 6, 2024/8:58 am IST

भोपालः Special Train in MP अगर आप मध्यप्रदेश के इंदौर और रीवा इलाके में रहते हैं तो यह आपके लिए ही है। अब आपको सफर के लिए इंदौर और रीवा आने-जाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। दरअसल, रेलवे ने इंदौर और रीवा के बीच सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन की आज से शुरुआत होगी। यह आज रीवा से इंदौर के लिए रवाना होगी।

Read More : Today News and LIVE Update 6 November: राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आज रायपुर में चुनावी सभा लेंगे सचिन पायलट 

Special Train in MP रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह गाड़ी रीवा से चलकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संतहिरदा रामनगर और उज्जैन होकर इंदौर स्टेशन पहुंचेंगी। इसी रूट से अगले दिन वापसी होगी। इस ट्रेन के लिए कुल 13 स्टापेज बनाई गई है।

Read More : CGPSC Exam 2023: सीजीपीएससी ने साक्षात्कार की नई तारीखों का किया ऐलान, 16 से शुरू होगा अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू, इस दिन जारी हो सकता है फाइनल रिजल्ट

जानें समय-सारिणी

इसी तरह गाड़ी संख्या 02186 रीवा-इंदौर स्पेशल रीवा से रात 20:45 बजे रवाना होगी तथा सतना 21:45 बजे, मैहर 22:13 बजे, कटनी 23:05 बजे पहुंचकर अगले दिन जबलपुर मध्य रात्रि 00:20 बजे, नरसिंहपुर 01:35 बजे, पिपरिया 02:40 बजे, इटारसी जंक्शन 04:20 बजे, नर्मदापुरम 05:00 बजे, रानी कमलापति 06:10 बजे, भोपाल 06:30 बजे, संत हिरदाराम नगर 07:00 बजे, उज्जैन 09:00 बजे पहुंचकर सुबह 11:10 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 इंदौर-रीवा स्पेशल इंदौर से दोपहर 13:00 बजे रवाना होगी तथा उज्जैन 14:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 17:20 बजे, भोपाल 17:50 बजे, रानी कमलापति 18:07 बजे, नर्मदापुरम 19:13 बजे, इटारसी जंक्शन 20:00 बजे, पिपरिया 21:10 बजे, नरसिंहपुर 22:23 बजे, जबलपुर 23:40 बजे पहुंचकर अगले दिन कटनी मध्य रात्रि 01:00 बजे, मैहर 01:53 बजे, सतना 02:35 बजे पहुंचकर मध्य रात्रि 03:45 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp