Special decoration of Baba Mahakal on Janmashtami

Janmashtami in Ujjain : जन्माष्टमी पर बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार, भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, यहां देखें मनमोहक तस्वीरें

जन्माष्टमी पर बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार, Special decoration of Baba Mahakal on Janmashtami

Edited By :   Modified Date:  August 26, 2024 / 10:59 AM IST, Published Date : August 26, 2024/10:59 am IST

उज्जैनः Janmashtami in Ujjain विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर बाबा महाकाल का खास सिंगार किया गया। सोमवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के पश्चात दूध, दही, घी, शक़्कर शहद फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल का श्री कृष्ण स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भांग और ड्राईफ्रूट से किए गए इस अलौकिक श्रृंगार को जिसने भी देखा, वह देखते ही रह गया।

Read More : 7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी पर फाइनल मुहर! मोदी सरकार इस दिन कर सकती है ऐलान

Janmashtami in Ujjain उज्जैन में किसी भी पर्व की शुरूआत विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर से होती है। इसी के चलते सोमवार तड़के भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल को श्री कृष्ण भगवान के रूप में सजाया गया। सूरत से छह सदस्यों के साथ पहुंचे किशन भाई कपाडिय़ा ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में फूलों का सिंहासन, दीवारों पर फूलों से बनाई मटकी भी लगाई। नंदी हॉल में फूलों से भगवान श्री कृष्ण के दो स्वरूप के बनाए। नतीजतन भस्म आरती में पहुंचे श्रद्धालु सजावट देख प्रसन्न हो गए। छह सदस्यीय टीम के साथ आए किशन सजावट के लिए गुलाब, पिंक गुलाब, अच्छी किस्म की सेंवती, जिप्सी, कामिनी, एरिका पान, कमल सहित क़रीब 709 किलो फूल लाए। साथ ही चाइनीज फूल और मोर पंख से भी सजावट की।

Read More : Tamil Nadu Minister Durai Murugan on Rajinikanth: रजनीकांत ने ओल्‍ड स्‍टूडेंट को लेकर किया ऐसा कमेंट, स्टालिन के मंत्री ने किया पलटवार 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp