भोपालः Soybean MSP Update मध्यप्रदेश के किसानों की सोयाबीन की खरीदी अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्र की मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है। किसानों को सोयाबीन की फसल का 4892 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में बताया कि कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश के किसान चिंतित थे सोयाबीन एमएसपी के नीचे बिक रहा था पहले हमने महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर सोयाबीन की खरीदी की अनुमति दी थी। कल रात को ही मध्य प्रदेश सरकार का प्रस्ताव आया है एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी का उस प्रस्ताव को हमने स्वीकृति दे दी है। मध्य प्रदेश के किसान भी चिंता ना करें सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं उस पर खरीदा जाएगा। किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी, मध्य प्रदेश में भी यह खरीदी होगी।
Soybean MSP Update दरअसल, मध्यप्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बीतें दिनों कहा था कि सोयाबीन की खरीदी को लेकर यदि सरकार प्रस्ताव देगी तो उसे हम तुरंत मंजूर करेंगे। इसके बाद कल मोहन कैबिनेट में प्रस्ताव भेजने का फैसला लिया गया है। इसके बाद अब इस प्रस्ताव को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों की तर्ज पर यहां भी अब सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी। किसानों को सोयाबीन की फसल का 4892 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। हालांकि प्रदेश के किसान इसकी कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि मोदी सरकार की ओर से सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपये घोषित किया गया है। बाजार में इस समय सोयाबीन के दाम 4000 से 4600 रुपये क्विंटल ही हैं। सोपा के अनुसार मप्र में सोयाबीन का उत्पादन बीते सीजन में करीब 52 लाख टन रहा। महाराष्ट्र में भी उत्पादन 50 लाख टन के आसपास था। सोयाबीन उत्पादन में तीसरे नंबर पर राजस्थान और फिर गुजरात, छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य आते हैं।
सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने दी मंजूरी || LIVE @vivekpataiya | #MadhyaPradeshNews | #MPNews | @ChouhanShivraj | @OfficeofSSC | @BJP4MP https://t.co/QSDVvqLCNK
— IBC24 News (@IBC24News) September 11, 2024
ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में भोपाल में छापेमारी की
15 hours ago