इंदौर: शहर में बेटे की मौत के बाद आहत पिता ने कलेक्टर जनसुनवाई में ईकॉमर्स साइट पर बैन की मांग की है। दरअसल रंजीत वर्मा के बेटे ने ईकॉमर्स साइट से जहर की गोलियां खरीदीं और आत्महत्या कर ली।
दुखी रंजीत ने कलेक्टर जनसुनवाई में कहा कि बेटा अगर मेडिकल स्टोर या दूसरी किसी दुकान पर जाता तो उसे इतनी आसानी से जहर की गोलियां नहीं मिलतीं, जितनी आसानी से ईकॉमर्स साइट के जरिये उसे मिल गईं। इसलिये आसानी से जहर उपलब्ध कराने वाली ईकॉमर्स साइट को बंद कर देना चाहिए। वहीं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। अब देखना होगा कि शिकायत के बाद जिला प्रशासन ईकॉमर्स साइट के खिलाफ क्या एक्शन लेता है।
Read More: नाम की सियासत! स्थानों के नाम बदलने को लेकर मध्य प्रदेश में हो रही सियासत