Reported By: Sheel Pathak
,शालू गोस्वामी/शिवपुर: Naag-Nagin Viral Video वैसे तो लोक कथाओं में नाग नागिन की प्रेम कहानियों बहुत ही प्रचलित है। जो भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। ये कथाएं न केवल प्रेम, बल्कि विश्वास, बलिदान, और शक्ति के प्रतीक के रूप में भी देखी जाती हैं। ऐसा कहा जाता है कि नाग और नागिन का रिश्ता एक विशेष रूप से रहस्यमय और पवित्र होता है। भारतीय समाज में नाग और नागिन की कहानियां इस कदर प्रचलित हैं कि इनसे जुड़ी घटनाएं बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आई है। जहां नाग की मौत के बाद नागिन शव के पास ही डटे रहती है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Naag-Nagin Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना नरवर ग्राम छतरी की है। दरअसल, यहां एक किसान के खेत में जेसीबी की मदद से साफ सफाई का काम चल रहा था। सफाई के दौरान चल रही जेसीबी मशीन की चपेट में नाग नागिन आ गए। मौके पर ही नाग की मौत हो गई। जबकि नागिन बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके बाद जेसीबी चालक ने मशीन बंद करके लोगों को इसकी सूचना दी। खेत मालिक और अन्य की ओर से तुरंत सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया गया।
जिसके बाद पठान ने नाग को बाहर निकाला तो नागिन तुरंत अपने पति नाग की लाश पर आकर बैठ गई। पठान ने बताया कि यह दोनों लगभग 16 या 17 साल से साथ में है और यह सर्दी के मौसम में ज्यादातर जमीन के अंदर रहते हैं। इसी वक्त मशीन चल रही थी तभी मशीन की चपेट में आने से दोनों जख्मी हो गए नागिन का नाग को देखकर बुरा हाल हो रहा था। लग रहा था की नागिन रो रही हो और नाग के सामने से हटाने का नाम नहीं ले रही थी। पठान ने नागिन को नाग के सामने से हटाया तो नागिन हट नही रही थी। पठान ने नागिन को जबरजस्ती हटाया और उसका उपचार किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। ताकि वह अपनी जिंदगी आराम से जिए पठान ने बताया कि नागिन को नाग की मौत का बहोत सदमा लगा हुआ है
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर ग्राम छतरी से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक नाग की मौत के बाद नागिन अपने पति की लाश के पास बैठी हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है।
वीडियो में नागिन को अपनी जोड़ीदार नाग के शव के पास बैठा हुआ देखा गया। सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि नागिन को नाग की मौत का गहरा सदमा लगा हुआ था, और वह नाग के सामने से हटने को तैयार नहीं हो रही थी, जैसे कि वह शोक मना रही हो।
लोक कथाओं में नाग और नागिन के प्रेम संबंधों को रहस्यमय और पवित्र माना जाता है। इनकी प्रेम कहानियां विश्वास, बलिदान और शक्ति के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत की जाती हैं। ये कथाएं भारतीय समाज में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर हैं।
वीडियो में एक जेसीबी मशीन की चपेट में आकर नाग की मौत हो गई और नागिन घायल हो गई। सर्पमित्र सलमान पठान ने नागिन को नाग के शव से हटाया और उसे उपचार देकर जंगल में छोड़ दिया।
नाग और नागिन की प्रेम कहानियों में यह संदेश मिलता है कि प्रेम, विश्वास और बलिदान से जीवन के संघर्षों का सामना किया जा सकता है। इन रिश्तों में एक गहरी आत्मीयता और समर्पण दिखाई देता है।