Naag-Nagin Viral Video

Naag-Nagin Viral Video: अधूरी रह गई नागिन की प्रेम कहानी, JCB की चपेट में आने से नाग की मौत, नागिन की हालत देख नम हो गई ग्रामीणों की आंखें

Naag-Nagin Viral Video: अधूरी रह गई नागिन की प्रेम कहानी, JCB की चपेट में आने से नाग की मौत, नागिन की हालत देख नम हो गई ग्रामीणों की आंखें

Edited By :   |  

Reported By: Sheel Pathak

Modified Date: January 3, 2025 / 08:38 AM IST
,
Published Date: January 3, 2025 8:38 am IST

शालू गोस्वामी/शिवपुर: Naag-Nagin Viral Video वैसे तो लोक कथाओं में नाग नागिन की प्रेम कहानियों बहुत ही प्रचलित है। जो भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। ये कथाएं न केवल प्रेम, बल्कि विश्वास, बलिदान, और शक्ति के प्रतीक के रूप में भी देखी जाती हैं। ऐसा कहा जाता है कि नाग और नागिन का रिश्ता एक विशेष रूप से रहस्यमय और पवित्र होता है। भारतीय समाज में नाग और नागिन की कहानियां इस कदर प्रचलित हैं कि इनसे जुड़ी घटनाएं बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आई है। जहां नाग की मौत के बाद नागिन शव के पास ही डटे रहती है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: आज इन राशियों के लिए खु​लेगा किस्मत ​का पिटारा, माता लक्ष्मी की कृपा से कारोबार में मिलेगी खूब तरक्की, धन लाभ के बन रहे योग 

Naag-Nagin Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना नरवर ग्राम छतरी की है। दरअसल, यहां एक किसान के खेत में जेसीबी की मदद से साफ सफाई का काम चल रहा था। सफाई के दौरान चल रही जेसीबी मशीन की चपेट में नाग नागिन आ गए। मौके पर ही नाग की मौत हो गई। जबकि नागिन बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके बाद जेसीबी चालक ने मशीन बंद करके लोगों को इसकी सूचना दी। खेत मालिक और अन्य की ओर से तुरंत सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया गया।

Read More: Mowa Overbridge Raipur Closed: आज से 5 दिनों के लिए बंद हुआ मोवा ओवरब्रिज.. कलेक्टर ने जारी किया आदेश, डाइवर्ट किया गया ट्रैफिक..

जिसके बाद पठान ने नाग को बाहर निकाला तो नागिन तुरंत अपने पति नाग की लाश पर आकर बैठ गई। पठान ने बताया कि यह दोनों लगभग 16 या 17 साल से साथ में है और यह सर्दी के मौसम में ज्यादातर जमीन के अंदर रहते हैं। इसी वक्त मशीन चल रही थी तभी मशीन की चपेट में आने से दोनों जख्मी हो गए नागिन का नाग को देखकर बुरा हाल हो रहा था। लग रहा था की नागिन रो रही हो और नाग के सामने से हटाने का नाम नहीं ले रही थी। पठान ने नागिन को नाग के सामने से हटाया तो नागिन हट नही रही थी। पठान ने नागिन को जबरजस्ती हटाया और उसका उपचार किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। ताकि वह अपनी जिंदगी आराम से जिए पठान ने बताया कि नागिन को नाग की मौत का बहोत सदमा लगा हुआ है

FAQ

1. नाग-नागिन की प्रेम कहानी का वीडियो कहां वायरल हुआ?

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर ग्राम छतरी से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक नाग की मौत के बाद नागिन अपने पति की लाश के पास बैठी हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है।

2. क्या वीडियो में दिख रही नागिन ने नाग की मौत के बाद रोने का अभिनय किया?

वीडियो में नागिन को अपनी जोड़ीदार नाग के शव के पास बैठा हुआ देखा गया। सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि नागिन को नाग की मौत का गहरा सदमा लगा हुआ था, और वह नाग के सामने से हटने को तैयार नहीं हो रही थी, जैसे कि वह शोक मना रही हो।

3. नाग और नागिन के बारे में लोक कथाओं में क्या विशेषता है?

लोक कथाओं में नाग और नागिन के प्रेम संबंधों को रहस्यमय और पवित्र माना जाता है। इनकी प्रेम कहानियां विश्वास, बलिदान और शक्ति के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत की जाती हैं। ये कथाएं भारतीय समाज में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर हैं।

4. Naag-Nagin Viral Video में क्या हुआ था?

वीडियो में एक जेसीबी मशीन की चपेट में आकर नाग की मौत हो गई और नागिन घायल हो गई। सर्पमित्र सलमान पठान ने नागिन को नाग के शव से हटाया और उसे उपचार देकर जंगल में छोड़ दिया।

5. नाग-नागिन के संबंधों में क्या संदेश होता है?

नाग और नागिन की प्रेम कहानियों में यह संदेश मिलता है कि प्रेम, विश्वास और बलिदान से जीवन के संघर्षों का सामना किया जा सकता है। इन रिश्तों में एक गहरी आत्मीयता और समर्पण दिखाई देता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers