Reported By: Vijay Kumar Verma
, Modified Date: July 29, 2024 / 10:41 PM IST, Published Date : July 29, 2024/10:19 pm ISTसिंगरौली। Singrauli Borewell Rescue : मध्यप्रदेश में बोरवेल की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक बार फिर मध्यप्रदेश में बोरवेल हादसा सामने आया है। सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में एक तीन साल की मासूम बच्ची अपने जन्मदिन के दिन 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची के बोरवेल में गिरने से गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने SDRF टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद घंटों मेहनत कर बच्ची को बाहर निकाला गया। बता दें कि मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
Singrauli Borewell Rescue : बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव निवासी मासूम बच्ची का नाम सोनिया साहू (3) पिता पिंटू साहू है। सोनिया के घर से कुछ दूरी पर एक बोरवेल पिछले साल खोदा गया था, लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से उसमें मोटर नहीं डाई गई। इसके बाद से बोर में मिट्टी डाल कर भर गया, लेकिन बारिश के दिनों में मिट्टी दबने से बोर में 20 से 25 फीट का गड्ढा बन गया।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत चितरंगी के कसर गांव में पिंटू शाह का खेत है, खेत में 8 से 10 साल पुराना बोरवेल है, जिसे किसान ने पहले ही उपयोग करना बंद कर दिया था। 25, 26 जुलाई को बारिश के कारण मिट्टी के नीचे धसने से गढ्ढा हो गया, उसी गड्ढे में शाम करीब साढ़े चार बजे को सौम्या शाह गिर गई। बता दें कि रेस्क्यू के लिए बनारस से टीम पहुंची है। जिसके बाद बच्ची का रेस्क्यू किया गया।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
10 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
10 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
10 hours ago