Sarkari School me Chicken Party: सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसदेही से एक मामला सामने आया है, जहां स्कूल कक्षा के अंदर ही शिक्षकों एवं हेड मास्टर के द्वारा चिकन पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद अब विद्यालय हेड मास्टर सहित शिक्षकों के खिलाफ लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख पा रहे हैं कि विद्यालय कक्षा के अंदर ही पांच शिक्षकों के द्वारा चिकन पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। बकायदे टेबल कुर्सी लगाकर पार्टी का लुफ्त लिया जा रहा है। अब यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि, यह वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। वहीं, जब इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाहि तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगा। हम जांच करके उचित कार्रवाई करेंगे।