nanad and bhabhi committed suicide by hanging themselves with the same rope
Nanad and Bhabhi committed suicide by hanging together: सिंगरौली। जिले के सरई थाना के बरका पुलिस चौकी अंतर्गत ननंद और भाभी दोनों ने एक साथ मिलकर एक ही रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद सरई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टरों की टीम ने ननद भाभी का पोस्टमार्टम किया है और शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार कौशिल्या उम्र 30 वर्ष एवं कौशिल्या उम्र 20 वर्ष दोनों ननद-भौजाई निवासी पठारीदह गांव के पास जंगल में एक पेंड़ में एक ही रस्सी में फांसी का फंदा बनाकर अज्ञात कारणों से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीं।
Nanad and Bhabhi committed suicide by hanging together: पुलिस के अनुसार भौजाई-ननद 5 मई को घर से अचानक गायब हो गयी थीं, लेकिन गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी। फिलहाल ननद-भौजाई की एक साथ एक ही डोरी में फांसी के फंदे में झूलकर जान दिये जाने की बात को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें