सिंगरौली: Mysterious caves of Singrauli सिंगरौली जिले का माड़ा इलाका रहस्यमई गुफाओं से भरा पड़ा है। यहां दो दर्जन से ज्यादा गुफाएं हैं जिनका रहस्य आज तक कोई समझ नहीं पाया है। लोगों की माने तो इनमें से एक गुफा रावण की है जिसने यहां भगवान शंकर की आराधना की थी। सिंगरौली जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर माड़ा इलाका रहस्यमयी गुफाओं से भरा माना जाता है। हर गुफा का एक अपना ही अलग रहस्य है प्राकृतिक सुंदरता से भरा यह इलाका छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा हुआ है इन्हीं गुफाओं के बीच एक गुफा ऐसी है जिस पर अंकित है रावण गुफा। स्थानीय लोगों की माने तो यहां रावण ने कभी भगवान शिव की आराधना की थी।
Mysterious caves of Singrauli राम दुलारे बैश्य जल जलिया माता मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस इलाके में कई ऐसे रहस्यमई जल स्रोत भी हैं जिनका आज तक कोई पता नहीं लगा पाया है कि आखिर यह बारहमासी जल कैसे निकल रहा है। जलजलिया देवी का मंदिर ऐसे ही एक रहस्यमयी जलधारा का स्रोत बना हुआ है। यहां पहाड़ की गहराई से एक जलधारा निकल रही है जिससे भगवान शंकर को 12 महीने जलाभिषेक होता है। लोगों की यहां से अच्छी खासी आस्था है और दूर-दूर से लोग यहां आशीर्वाद लेने आते हैं। स्थानीय जानकारी के मुताबिक पुरातत्व विभाग ने इन गुफाओं को आठवीं शताब्दी का होना बताया है, लेकिन यहां के अनसुलझे रहस्य आज भी रहस्य ही बने हुए हैं।