Heartless uncle kills 5-year-old niece: सिंगरौली। जिले में एक चाचा ने अपनी 5 साल की मासूम भतीजी की तीर कमान से मारकर हत्या कर दी। पूरा मामला सिंगरौली जिले के हर्रहवा गांव का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि सिंगरौली जिले के हर्रहवा गांव में बीती शाम महज एक दरवाजे के लिए 5 साल की संजू बैगा की उसी के चाचा रामानुज बैगा ने तीर कमान से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बारे में बताया गया कि आरोपी रामानुज बैगा अपने छोटे भाई रामेश्वर बैगा के घर से एक दरवाजा उखाड़ कर ले गया, जिसकी शिकायत लेकर रामेश्वर बैगा अपने परिवार के सहित आरोपी बड़े भाई रामानुज बैगा के घर पहुंचा था, जहां विवाद होने की स्थिति में आरोपी रामानुज ने घर के अंदर से तीर कमान निकालकर अपने छोटे भाई और उसकी परिवार की तरफ एक तीर चला दिया।
यह तीर रामेश्वर बैगा की 5 साल की मासूम बेटी संजू बैगा को लग गया। तीर माथे पर बिल्कुल बीचो-बीच लगा और लगभग 4 इंच तक धंस गया। घटना के बाद तुरंत इलाज के लिए संजू को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने रामानुज बैगा पर हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध कर उसे कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : परिवार की पसंद के लड़के से शादी से…
2 hours agoमप्र : कुआं ढहने से उसके अंदर मलबे में फंस…
2 hours ago