Major action by police in view of assembly elections

Singrauli News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख के स्मैक के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

Singrauli News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख के स्मैक के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  October 21, 2023 / 01:54 PM IST, Published Date : October 21, 2023/1:54 pm IST

विजय कुमार, सिंगरौली:

Smack Taskar Giraftar: यूपी प्रयागराज से चार पहिया वाहन में 60 लाख रुपए की स्मैक (हेरोइन) लेकर सिंगरौली में बिक्री करने के लिए आ रहे तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार है। बीजापुर के रास्ते तस्करों ने जिले में प्रवेश किया है। जहां रेण नदी ओरगाई पुल पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर तस्करों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए नकदी बरामद हुआ और उनके मोबाइल फोन सहित तौल करने वाली छोटी मशीन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Read More: Lalitpur Viral Video: “Man Vs Wild का देसी वर्जन” बाहुबली से कम नहीं ये नौजवान, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान 

घेराबंदी कर पकड़ा

एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश प्रयागराज से होकर ओबरा डाला होते हुए बीजापुर के रास्ते तस्कर जिले में आने वाले हैं। सूचना पर कोतवाली टीआई सुधेश तिवारी सहित पुलिस टीम ने ओरगाई पुल के दोनों छोर पर घेराबंदी कर लिया। तड़के सुबह करीब चार बजे चार पहिया वाहन पुल के समीप पहुंचने लगा तो पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर लिया।

Read More: Raipur South Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने दी आमरण अनशन की चेतावनी, 24 घंटे में डामरीकरण शुरू करने का दिया अल्टीमेटम 

Smack Taskar Giraftar: जहां मौके से आरोपी आदित्य रंजन, संदीप शर्मा , दिलीप पाण्डेय को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि वाहन चालक राजवीर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वाहन में तलाशी ली गई तो 60 लाख रुपए की 500 ग्राम स्मैक व डेढ़ लाख रुपए नकदी बरामद हुआ है। साथ ही चार पहिया वाहन सहित तस्करों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें