Forest guard crushed to death by pickup in a minor dispute

MP Forest Guard Murder: महज केले की कीमत पर उपजा विवाद.. फॉरेस्ट गार्ड को मिली दर्दनाक मौत, मौके की तलाश में बैठा रहा कातिल और फिर..

Forest guard crushed to death by pickup in a minor dispute महज केले की कीमत पर उपजा विवाद.. फॉरेस्ट गार्ड को मिली दर्दनाक मौत

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 11:54 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 11:54 pm IST

Forest guard crushed to death by pickup in a minor dispute : सिंगरौली: जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में बीते दिन सब्जी के भाव को लेकर फारेस्ट गार्ड शीतल सिंह और सब्जी विक्रेता कमलेश साकेत बीच कहासुनी मारपीट हो गई थी। फारेस्ट गार्ड शीतल सिंह गोड़ बाइक से डूयटी के लिए देवरी से जा रहा था तभी बनिया नाला के पास आरोपी कमलेश साकेत ने हत्या के उद्देश्य से तेज रफ्तार पिकअप से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

Big Picture with RKM: कैसा होगा PM मोदी का भाषण?.. करेंगे अपनी कार्ययोजना का खुलासा या लालकिले से देंगे विरोधियों को जवाब?.. देखें संभावित सम्बोधन पर हमारी बिग पिक्चर

दरअसल मारपीट का बदला लेने के मकसद से आरोपी सब्जी विक्रेता ने शराब पीकर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता मुताबिक दो दिन पूर्व फारेस्ट गार्ड शीतल सिंह सब्जी लेने गीर बाजार गया हुआ था। सब्जी खरीदने के दौरान सब्जी विक्रेता कमलेश साकेत बीच केले भाव को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस पर फारेस्ट गार्ड अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी से मारपीट किया था।

लेना चाहता था बदला

Forest guard crushed to death by pickup in a minor dispute : इसी रंजिश के चलते आरोपी ने हत्या करने की नियति से शराब का सेवन किया और रेकी करता रहा। जैसे ही शीतल सिंह गोड़ को बाइक से जाते हुए दिखा। पिकअप से सीधी टक्कर मारते हुए 500 मीटर तक घसीटते लें गया। इस टक्कर में फारेस्ट गार्ड की मौत हो गई और आरोपी वाहन समेत फरार हो गया है। आरोपी को चितरंगी पुलिस देर रात आंगनबाड़ी भवन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस पिकअप वाहन भी जप्त कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers