Durya Ganj Railway Station Name Change: सिंगरौली। रेल लाईन वाले रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर हुआ विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे स्टेशन का नाम दुरिया गंज से बदलकर “दरिया गंज” नया नाम किया गया किया गया है। वहीं, अब दरिया शब्द को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
यह पूरा मामला छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम का है। लोगों का कहना है कि, रेलवे स्टेशन का नाम मुस्लिम इस्लामिक नाम से क्यों कर दिया गया। नाम बदलना ही था तो तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम कर देते। बता दें कि, पहले हिन्दी और इंग्लिश में नाम लिखा गया था। वहीं अब उर्दू में भी लिखा गया। फिलहाल स्थानीय लोगों ने दरिया गंज स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम के नाम से करने की मांग की है।
अगर रेल्वे स्टेशन का नाम बदलना ही था तो तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम कर देते, पहले हिन्दी और इंग्लिश में लिखा गया था नाम, अब उर्दू में भी लिखा गया!, इस्लामिक कर दिया रेल्वे स्टेशन का नाम ऐसे लोगों ने लगाए हैं आरोप। स्थानीय लोगों ने दरिया गंज स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम के नाम से करने की मांग की है।
Follow us on your favorite platform:
God shivering with cold in Sehore : भगवान को भी…
3 hours ago