Reported By: Vijay Kumar Verma
,Obscene Dance In Garba: सिंगरौली। देशभर में इन दिनों नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह मातारानी के मूर्ति स्थापित की गई है तो वहीं, कई पंड़ालों के पास गरबा का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गरबा कार्यक्रम के दौरान अश्लील भोजपुरी गानों में दो लड़कियां डांस करती नजर आईं।
यह मामला सिंगरौली जिले के बैढ़न स्थित राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम का है, जहां दो दिनों से गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस आयोजन के समापन के समय अश्लील भोजपुरी गानों में डांस किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। वहीं, अब सिंगरौली जिले के समाजसेवी संगठन ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में भी की है।
संगठन की मांग है कि गरबा कार्यक्रम आयोजक के ऊपर कार्रवाई की जाए। लोगों ने कहा कि, नवरात्रि में जहां एक ओर देवी की पूजा होती है तो वहीं दूसरी ओर इस तरह की कृत से समाज पर गलत असर पड़ रहा है। दर्जनों की संख्या में लोग कोतवाली थाने पहुंचे और इसकी शिकायत थाने में दर्ज की है और उनकी मांग है की कड़ी कार्रवाई की जाए।
Follow us on your favorite platform: