BJP leader Arrested in Murder Case

BJP leader Arrested in Murder Case : हत्या के मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार, कल किया था आदिवासी युवक का मर्डर, जानें पूरा मामला

BJP leader Arrested in Murder Case : पुलिस ने मुख्य आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By :   |  

Reported By: Vijay Kumar Verma

Modified Date: July 14, 2024 / 10:20 PM IST
,
Published Date: July 14, 2024 10:19 pm IST

सिंगरौली। BJP leader Arrested in Murder Case : शनिवार को हुए गोली कांड के बाद चितरंगी पुलिस ने मुख्य आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है, मंडल अध्यक्ष का नाम अभिषेक पांडे है और फिलहाल 32 बोर पिस्टल एवं एक्सयूवी कर को चितरंगी पुलिस में जप्त कर लिया।

read more : LPG Gas Cylinder Price : अब 500 रुपए से भी कम दाम में मिलेगा गैस सिलेंडर, आप भी जल्दी से उठा लें लाभ, यहां देखें पूरी जानकारी 

हत्या के मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार

BJP leader Arrested in Murder Case : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया की ग्राम तेंदुहा पोड़ी मे शनिवार को हुई हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय निवासी कुल्हईया जो भारतीय जनता पार्टी मौहरिया का युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष है, ने शनिवार को प्रातः 9.30बजे तेंदुहा पोड़ी मार्ग पर मृतक लाले बंसल निवासी दुर्दरा के पर गोली चलाकर हत्या को अंजाम दिया था। जिसे पुलिस की गठित तीन टीम ने कड़ी मशक्कत से घेराबंदी कर 24घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी ने अपने कबूल नामे मे बताया की वह शनिवार को अपने एक्स यू पी 300 कार से अपने भैया को लेने रीवा जा रहा था और अपने पास लायसेंसी 32 बोर का पिस्टल रखा था जिसमे 8 कारतूस भरे हुए थे। आरोपी अनुसार वह जैसे ही गिरछाँदा स्थित राजेश्वरी पेट्रोल पम्प से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे पहुंचा तो देखा कि एक लड़का घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है और पास मे मृतक युवक सिर पर लाल रंग का गमछा बांधे खड़ा है। जिससे उसने पूछा कि क्या हुआ भाई, यह सुनते ही मृतक अपनी मोटरसाइकिल से कुंडैनिया रोड तरफ भागने लगा जिसका आरोपी ने अपनी कार से पीछा किया।

BJP leader Arrested in Murder Case

मृतक रुकने को तैयार नही था और वह भागते भागते तेंदुहा पोड़ी मार्ग तरफ भागने लगा जिसे आरोपी अभिषेक ने अपनी कार से ओवरटेक करके रोकने का प्रयास किया लेकिन मृतक इसके बाद भी नही रुका और पीपरवान की ओर भागने लगा। जिसका पीछा कर गुस्से से लाल आरोपी अभिषेक ने पहले डराने के लिए हवाई फायरिंग किया और जब उसके बाद भी नही रुका तो उसे गोली मारने की चेतावनी देते हुए सच मे उसके पीठ पर गोली चला दिया। मृतक गोली लगने के बाद भी कुछ दूर तक गया और उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी बेफिक्र अपने भैया को लेने रीवा गया और वापसी के बाद चितरंगी अस्पताल तिराहा के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers