सिंगरौली। जिले के विन्ध्य नगर थाना के जयंत चौकी इलाके के मोड़वानी डैम पहाड़ी पर आज अचानक एक कोयले से लदे वाहन पर आग लग गयीं। आग लगने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया । ड्राइवर ने इसकी सूचना नजदीकी थाना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने जलते हुए ट्रक पर काबू पाया, लेकिन आग जलने के कारण से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से लंबा नुकसान हुआ है तो वहीं आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
9 hours ago