Statue of Bhimrao Ambedkar and Birsa Munda crushed in MP Sidhi : सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में गणतंत्र दिवस के समारोह में असामाजिक तत्वों का उत्पात देखा गया है। जहां पर भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा को कुचला गया है। आदिवासी सरपंच से मारपीट की गई है। वहीं बाद में थाने में शिकायत कर मुकादमा दर्ज कराया गया।
Statue of Bhimrao Ambedkar and Birsa Munda crushed in MP Sidhi : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह समारोह जिले के पड़खुरी गांव के पंचायत भवन में चल रहा था। अपाक्स कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस मामले को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
जबलपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो की…
5 hours ago