Nayab Tehsildar Arrested : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए नायब तहसीलदार.. इस काम के लिए मांगे थे 25 हजार रुपए, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

Nayab Tehsildar Arrested : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए नायब तहसीलदार.. इस काम के लिए मांगे थे 25 हजार रुपए, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

  • Reported By: Manoj Jaiswal

    ,
  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 01:31 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 01:35 PM IST

सीधी। Nayab Tehsildar arrested taking bribe : लोकायुक्त रीवा की टीम द्वारा सीधी जिले के मझौली में पदस्थ नायब तहसीलदार बाल्मीक साकेत को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। नायब तहसीलदार ने यह रकम नामातंरण के लिए माँगी थी। लोकायुक्त संगठन रीवा के द्वारा की गई ट्रेप कार्रवाई फिलहाल जारी है।

read more : Lokayukta Raid in Bhopal Update : सामने आए करोड़ों का कैश और 52 किलो सोने के सबूत.. आखिर पूर्व आरक्षक कैसे बना अरबपति? लोकायुक्त की जांच में हुए ये बड़े खुलासे p 

इस पूरी कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त डीएसपी प्रबेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 19 दिसंबर को शिकायतकर्ता प्रवेश शुक्ल ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मझौली में पदस्थ नायब तहसीलदार वाल्मीकि प्रसाद साकेत द्वारा उनकी जमीन का नामांतरण करने के एवज में 50 हजार मांगे जा रहे हैं।

बताया गया है की शिकायत के सत्यापन के दौरान भी नया तहसीलदार द्वारा 50 हजार मांगे जा रहे थे जिसके बाद 7000 बतौर एडवांस ले लिए गए थे जबकि 25 हजार की राशि लेते हुए आज रंगे हाथों उन्हें ट्रैप किया गया है ट्रैप की यह कार्रवाई सीधी जिले के मझौली में की गई है फिलहाल यह कार्रवाई अभी जारी है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

नायब तहसीलदार बाल्मीक साकेत को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया?
नायब तहसीलदार बाल्मीक साकेत को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने शिकायतकर्ता से जमीन का नामांतरण कराने के बदले रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त रीवा ने बाल्मीक साकेत के खिलाफ क्या कार्रवाई की?
लोकायुक्त रीवा ने 25 हजार की रिश्वत लेते हुए नायब तहसीलदार को ट्रैप किया और उन्हें गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सीधी जिले के मझौली में की गई थी।

शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त में किस मामले की शिकायत की थी?
शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि नायब तहसीलदार ने उनकी जमीन का नामांतरण करने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।

नायब तहसीलदार साकेत से पहले कितनी राशि ली गई थी?
नायब तहसीलदार साकेत ने शिकायतकर्ता से नामांतरण के एवज में 7000 रुपये एडवांस रूप में पहले ही ले लिए थे।

नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई की स्थिति क्या है?
नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त द्वारा जांच और कार्रवाई अभी भी जारी है।