सीधी । आदिवासी बालक पर पेशाब करने वाले बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला पर तलवार लटक रही है। पक्ष और विपक्ष दोनों प्रवेश शुक्ला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इसी बीच सीधी मामले में कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई है। इस मामले की जांच कांग्रेस की 5 सदस्यीय कमेटी करेगी। कमेटी में सीधी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को भी शामिल किया गया है। इस कमेटी में वरिष्ठ नेता बसंती कोल, पूर्व सांसद मानिक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता समेत पूर्व विधायक सरस्वती सिंह भी शामिल है। ये कमेटी 3 दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा। जांच दल को 8 जुलाई तक का समय दिया गया है।
यह भी पढ़े : Jabalpur News : प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर GST का छापा, लगातार मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत
मंगलवार को प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त आदिवासी युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आरोपी पर शख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे और एनएसए लगाने की बात कही थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़े : Jabalpur News : प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर GST का छापा, लगातार मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
8 hours ago