Sidhi Bus Accident Update News : सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही अन्य घायलों के बेहतर इलाज का होने की आशा जताई है।
read more : शर्म तुम्हे आनी चाहिए…अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए, पूर्व सीएम पर भड़क उठे सीएम
Sidhi Bus Accident Update News : सीएम शिवराज ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपए की मुआवजा राशि दी जाएगी, और घायलों के बेहतर इलाज का प्रयास किया जा रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर इलाज के लिए घायलों को एयरलिफ्ट करेंगे।
Sidhi Bus Accident Update News : सीधी में हुए भयानक हादसे में प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हादसे में जिम्मेदार परिवहन मंत्री अपना इस्तीफा दें। परिवहन मंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। मृतकों के परिजनों को 50 लाख रूपये, गंभीर को 25 लाख, घायलों को 10 लाख रूपए का मुआवजा दें।
Follow us on your favorite platform:
Bhopal News : 11वीं के छात्र की ट्रेन से कटकर…
8 hours ago