रीवा: SI Shot The Station In-Charge सिविल लाइन थाना प्रभारी पर हुए गोलीकांड के मामले में रीवा पुलिस ने 7 घंटे बाद आरोपी एसआई बी.आर सिंह को थाना प्रभारी का क्षेत्र समझा-बुझाकर आत्मसमर्पण करवा लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास 2 पिस्टल लोडेड थी, इसलिए ही उसे समझा बुझा कर हिसारत में लिया गया है ताकि बाद में फिर कोई और घटना ना हो। पुलिस को आरोपी एसआई के पास से दो पिस्टल बरामद हुई है।फिलहाल अब पुलिस एसआई से पूरे मामले की पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी एसआई के ऊपर 307 धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुटी हुई है।
SI Shot The Station In-Charge पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि- हमारी सबसे पहली प्राथमिकता यह है कि थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा का इलाज सफलतापूर्वक हो जाए हम उसमे कार्य कर रहे हैॆं।
मप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
9 hours ago