Shortage of Dead Body in Gwalior
ग्वालियर: मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग को कोरोना की पहली लहर के बाद एक भी डेड बॉडी नहीं मिल पाई है। आप को बता दें कि 180 छात्रों के लिए हर साल कम से कम 18 डेड बॉडी की जरूरत पड़ती है। लेकिन फिलहाल विभाग 1 डेड बॉडी से ही काम चला रहा है।
Read More: बारिश में बहे इंतेजाम के दावे! रायपुर में क्यों नालियों और गलियों का पानी घरों में घुसा?
कोरोना के चलते प्रदेश में हजारों लोगों की जान गई। संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस दौरान किसी भी शव को मेडिकल कॉलेज में नहीं रखा गया। अब हालात ये हैं कि ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में डेड बॉडी की कमी हो गई है। दरअसल पिछले 3 साल से संस्थान को एक भी डेड बॉडी नहीं मिली है, जिसके चलते मेडिकल कॉलेज में रिसर्च और मेडिकल स्टेडूंट्स को इंटरनल बॉडी स्ट्रक्चर सिखाने में परेशानी हो रही है। कोरोना काल में शासन-प्रशासन के निर्देश के मुताबिक किसी भी डेड बॉडी को नहीं रखा गया, जिससे अब एनाटॉमी विभाग के पास डेडबॉडी की ही कमी हो गई है।
आप को बता दें कि 180 छात्रों के लिए हर साल कम से कम 18 डेड बॉडी की जरूरत होती है। कोरानाकाल से पहले एनाटॉमी विभाग के पास 3 डेड बॉडी मौजूद थी, जिनमें से 2 का उपयोग हो चुका हैं। फिलहाल डिपार्टमेंट के पास केवल एक ही डेड बॉडी बाकी है। इससे मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाई में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Read More: सिग्नल पर अचानक डांस करने लगी मॉडल, देखकर हैरान रह गए लोग, थम गए वाहनों के पहिए
नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सभी मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में एक रुम फ्रीजर अनिवार्य कर दिया है। लेकिन हैरानी की बात ये भी है कि गजराराजा मेडिकल कॉलेज में डेड बॉडी रखने के लिए उपयोग में आने वाला फ्रिजर भी लंबे समय से खराब है, जिसे अब तक ठीक नहीं करवाया गया है जबकि जो मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
2 hours ago