District Collector Mp viral news
डिंडौरी: जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर रत्नाकर झा गुस्से में आ गए। इस दौरान परिसर में गंदगी करने वाले युवक से हाथ से थूक साफ करवाया। इतना ही नहीं कलेक्टर ने हिदायत भी दी कि कहीं भी साफ जगह में गंदगी न करना।
दरअसल, कलेक्टर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान परिसर में जननी वाहन में बैठे युवक ने फर्स पर थूक दिया। इस पर कलेक्टर भड़क गए और युवक की जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर साहब ने गंदगी हाथ से साफ करवाई। हालांकि जब IBC24 ने मामले में उनका पक्ष जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि मेरे सामने कोई गंदगी करेगा, तो ऐसे ही साफ करवाऊँगा, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
Read More: बारिश में बहे इंतेजाम के दावे! रायपुर में क्यों नालियों और गलियों का पानी घरों में घुसा?
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
5 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
11 hours ago