(dowry harassment) : जबलपुर – संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरीनगर में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिमसें नागपुर निवासी पति ने पत्नी को धक्के मारकर घर से निकाल दिया और अब वापस रखने के लिए लाखों रुपये दहेज में मांग रहा है। उसका कहना है कि कैसे भी करो बस पैसे लेकर आ जाओ , जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
Read more : पति नपुंसक है…शादी के बाद चला पता, तो DSP ससुर बोले- मैं हूं ना
dowry harassment : जानकारी अनुसार 25 वर्षीय पीडि़ता निवासी धनवंतरीनगर ने बताया कि उसकी शादी नागपुर निवासी मठिरत्नम कोटपल्लीकर से 2020 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज का ताना मारने लगे। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर घर से धक्के मारकर भगा दिया और अब वापस घर में रखने के लिए लाखों रुपये की मांग कर रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबरों में बने रहिए –
Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की…
13 hours ago