भोपाल : Face To Face Madhya Pradesh : देश में फिल्म गदर पार्ट 2 आजकल थियेटर में जमकर गदर मचा रही है। लेकिन मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले सियासी गदर की तस्वीर भी कुछ पार्ट 2 की तरह ही है। जहां एक बार फिर से कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान आमने-सामने हैं। 2018 के बाद 2023 के चुनावों में भी इन्हीं दोनों चेहरों के बीच राजनीतिक अदावत को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि सियासी गदर का पार्ट टू है।
ट्वीट में लिपटी सुबह बयानों से गर्म दोपहर और आरोपों से रार बढ़ाती रात मध्यप्रदेश की पूरी की पूरी सियासत एक बार फिर 2018 की तरह ही कमलनाथ वर्सेस शिवराज हो गई है। यानी पांच साल बाद फिर MP में सियासी गदर के ये दोनों चेहरे आमने सामने हैं। जिससे मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है।
Face To Face Madhya Pradesh : कमलनाथ कह रहे हैं कि CM रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं। प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है। एक करोड़ से ज्यादा नौजवान बेरोजगार हैं।जिन्हें रोजगार की जगह घोटाले मिलते हैं। कांग्रेस भी कमलनाथ के चेहरे पर ही सारी जंग लड़ रही है। कमलनाथ के दावों पर कांग्रेस की पूरी टीम बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गई है।
इधर बीजेपी से भी शिवराज सिंह चौहान ही कमलनाथ के खिलाफ अकेले किला लड़ा रहे हैं। CM शिवराज ने सत्ता में वापसी के लिए जमीन आसमान एक कर दिया है। कांग्रेस की घेराबंदी हो या फिर कमलनाथ सरकार के अधूरे वादे, हर जगह कमलनाथ और कांग्रेस का दमदारी से विरोध करते हुए सिर्फ शिवराज सिंह चौहान ही नज़र आ रहे हैं। जो उनके हर एक आरोप का सख्ती से जवाब दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बेहद भाग्यशाली होते हैं इस नक्षत्र में पैदा हुए लोग, बचपन से ही कदम चूमती है किस्मत
Face To Face Madhya Pradesh : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, शिवराज और कमलनाथ के बीच का सियासी दंगल दिलचस्प होता जा रहा है। दोनों के बीच का दंगल देखकर ये तय है कि 2018 की तरह इस बार भी मध्यप्रदेश में मुकाबला इन्हीं दोनों चेहरों के बीच गदर-2 साबित होगा।
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
2 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
10 hours ago