Shivraj Singh listened to the complaints of band players

सीएम डॉ. मोहन यादव के इस आदेश से नाखुश हैं ये लोग, शिवराज सिंह ने सुनी फरियाद, कहा- ‘चिंता करने की जरूरत नहीं मैं देख लूंगा’..

Shivraj Singh listened to the complaints of band players: पूर्व सीएम ने कहा, बैंड-ढोल तासे पर रोक नहीं है अगर कोई रोकेगा तो मैं देखूंगा।

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2024 / 12:44 PM IST
,
Published Date: January 8, 2024 12:44 pm IST

Shivraj Singh listened to the complaints of band players : बुधनी। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह आज भले ही प्रदेश के मुखिया के पद पर न हो लेकिन उनका पहले वाला रूप आज भी देखने को मिलता है। शनिवार को बुधनी विधानसभा के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भैरुंदा नगर पहुंचे। जहां वह नगर परिषद भैरुंदा द्वारा आयोजित स्वागत में कार्यक्रम शामिल हुए तथा करीब 85 लाख के रोड स्वीपिंग मशीन व स्काई लिफ्ट मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा शोक-संतप्त परिवार बीच पहुंचकर सांत्वना दी।

read more : Congress On Law and Order: पखांजूर मर्डर पर कांग्रेस का सवाल.. पूछा ‘पहले टारगेट किलिंग कहते थे, अब कौन सी किलिंग हैं?’

Shivraj Singh listened to the complaints of band players : दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाउडस्पीकर पर नियम लागू किए गए है। वही शादियों के सीजन के बीच बैंड-बाजे पर प्रशासन द्वारा रोका लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि बिना परमिशन के कोई भी बैंड-बाजे ना बजाएं। वहीं भैरुंदा नगर में बैंड-बाजे, ढोल-तासे के संचालकों द्वारा पूर्व सीएम शिवराज सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जैसे ही लोगों ने पूरी बात बताई तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सिर्फ डीजे पर ही प्रतिबंध है, बैंड-ढोल तासे पर नही रोक, अगर कोई रोकेंगा तो मैं देखूंगा। शिवराज सिंह को ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही डॉ मोहन यादव की कैबिनेट ने पहला आदेश जारी किया है और लाउड स्पीकर की तेज आवाज पर अंकुश लगा दिया। इस आदेश के मुताबिक, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउड स्पीकर अगर निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में बजता सुनाई देगा तो इस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस आदेश के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला दिया गया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें