Shivraj Singh Chouhan’s Dindori tour : डिंडौरी – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश में लागू योजनाओं और कार्यों की लापरवाही को लेकर अधिकारियों पर लगातार एक्शन लेते नजर आ रहे है। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में शिवराज सहित बीजेपी पार्टी प्रदेश में जुट गई है। शिवराज का अधिकारियों के प्रति कटाक्ष प्रहार साफ देखा जा रहा है। इतना ही नहीं कहीं भी कोई भी नेता और अधिकारियों के गलत कार्य या बयान पर मुख्यमंत्री तुरंत एक्शन में आ जाते है। हालांकि विपक्ष का शिवराज के इस एक्शन को देखते हुए कहना है कि भाजपा को डर सता रहा है कि 2023 विधानसभा से भाजपा साफ न हो जाए इसलिए शिवराज ने एक्शन लेने का नाटक शुरू कर दिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
जिन किसान भाइयों के नाम पर थोड़ी भी कृषि योग्य भूमि है उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत वर्ष में 6 हजार और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रतिवर्ष 4 हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं। छूटे हुए हितग्राहियों को समय सीमा के भीतर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें: CM pic.twitter.com/CZlkd1UnNt
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 23, 2022
Shivraj Singh Chouhan’s Dindori tour : शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी दौरे पर थे। यहां वे अफसरों पर सख्त होकर ललकारते नजर आए। उज्ज्वला योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार को मंच से ही निलंबित करने के आदेश दे दिया। सीएम हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर कार्यक्रम को संबांधित कर रहे थे। शिवराज ने सभा के दौरान ही स्थानीय कलेक्टर से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इसका फीडबैक लिया। सीएम ने 31 अक्टूबर तक जिले के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही करने के मामले में डीएसओ टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड कर दिया। pic.twitter.com/l2dHFYBp9H
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 23, 2022
Shivraj Singh Chouhan’s Dindori tour : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही कलेक्टर रत्नाकर झा से कहा कि 31 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जाना है। इस दौरान शिविर लगाए जाएं। सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाए। अगर 31 अक्टूबर के बाद जिले में कोई भी पात्र हितग्राही बचा तो फिर मैं आपको भी नहीं छोड़ूंगा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने डिंडौरी के जोगी टिकरिया में #मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान शिविर में कृषि विभाग के अधिकारियों से पात्र किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी ली। pic.twitter.com/F7WqaRY0Bh
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 23, 2022
read more : Marriage in police station: भाभी के बहन से देवर ने बनाए संबंध, थाने में पहननी पड़ी वरमाला
Shivraj Singh Chouhan’s Dindori tour : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को छिंदवाड़ा में थे, यहां रामाकोना में आयोजित जन सेवा शिविर में भी उन्होंने सख्त तेवर दिखाए थे। इस दौरान कलेक्टर के साथ-साथ SDM, तहसीलदार और CMHO सभी को मंच से उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए इसमें वह किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Shivraj Singh Chouhan’s Dindori tour : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला में मंच पर PHE अधिकारी को फटकार लगा दी। सीएम ने कार्यपालन मंत्री केएस कुसरे से कहा- यदि पानी की टंकी का निर्माण घटिया पाया जाता है, तो उसे तोड़कर फिर से बनाया जाए। ये नहीं चलेगा कि ऐसी-वैसी बनाओ और निकल जाओ। जब सीएम, अधिकारी को फटकार रहे थे, तब बगल में खड़ी कलेक्टर पसीना पोछते नजर आईं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने डिंडौरी जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभांवित हितग्राहियों और शेष आवेदनों की जानकारी ली। सीएम श्री चौहान ने कहा कि बेटी के जन्म लेते ही उसे योजना का लाभ दिया जाये।#मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान pic.twitter.com/IlvBy2h1U0
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 23, 2022
Shivraj Singh Chouhan’s Dindori tour : वहीं जानकारी के लिए बता दें कि शिवराज ने अधिकारियों के खिलाफ पहले भी तुरंत एक्शन लिए है। कुछ दिन पूर्व 19 सितंबर को झाबुआ जिले के पुलिस अधिक्षक अरविंद तिवारी को सीएम ने सस्पेंड कर दिया था। मामला यह था कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के आदिवासी छात्र से फोन पर गाली-गलौज कर दी थी। जिसका ऑडियो क्लिप सामने आया और सीएम ने मीटिंग बुलाकर एसपी को हटाने के निर्देश दिए।