भोपालः electricity subsidy आसमान छूती महंगाई के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में सभी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं को लगभग 22 हजार 500 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। बीते वित्तीय वर्ष में लगभग 21 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई।
Read more : ‘अनिता भाभी’ ने हॉट अदाओं से फिर लूटा फैंस का दिल, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे हैरान
electricity subsidy इसके अलावा कृषि उपभोक्ताओं के बचे हुए बिजली की 93 प्रतिशत राशि सब्सिडी के रूप में सरकार वहन करेगी। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी विद्युत दरों के मुताबिक 3 हॉर्स पॉवर, 5 हॉर्स पॉवर और 10 हॉर्स पावर के कृषि उपभोक्ताओं को पूरे वर्ष में क्रमशः 29 हजार 252 रुपए, 52 हजार 177 रुपए और एक लाख 10 हजार 608 रुपए का देयक बनता है। इस पर राज्यू शासन द्वारा कृषि पंपो पर सब्सिडी की घोषणा की गई है। इसमें किसानों को मात्र 750 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर प्रति वर्ष देने होगा।
Read more : नवरात्रि से पहले भारत के इन राज्यों में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या हुआ बदलाव
इतना ही नहीं बल्कि सब्सिडी देने के लिए सरकार हर 3 हॉर्स पावर पम्प के लिए कुल राशि 27 हजार 2 रुपये, 5 हॉर्स पावर पम्प के लिए कुल राशि 48 हजार 427 रुपए और 10 हॉर्स पावर पम्प के लिए कुल राशि एक लाख 3 हजार 108 रुपए का भुगतान सब्सिडी के रूप में वहन करेगी।
Read more : IBC24 ने देश के नामी मीडिया संस्थानों को पछाड़ा, Facebook इंगेजमेंट के मामले में आया दूसरे पायदान पर
बता दें कि कृषि श्रेणी के अलावा 150 यूनिट प्रति माह तक मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को पहली 100 यूनिट पर 100 रुपए का ही भुगतान करना होता है। इस तरह से प्रदेश में लगभग एक करोड़ 8 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता कुल 35 लाख कृषि उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है।
MP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
3 hours ago