shivraj cabinate today's meeting

शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, फिर से शुरू होने जा रही ये योजना, जानें किसे मिलेगा फायदा

shivraj cabinate today's meeting CM शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, जानें किन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2023 / 06:01 PM IST
,
Published Date: January 3, 2023 2:00 pm IST

shivraj cabinate today’s meeting: भोपाल। नए साल 2023 में शिवराज सरकार की कैबिनेट की मंगलवार को पहली बैठक हुई। जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली। सीएम शिवराज की अध्यता में हुई बैठक में कई प्रस्ताव लाए गए। मंत्रियों से चर्चा के बाद कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट में आज 9200 से ज्यादा अधिक सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दी गई। इसके अलावा निर्विरोध ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने को लेकर कैबिनेट की स्वीकृति मिली है। तो वहीं शौर्य दल योजना को पुनः प्रारंभ करने की योजना को कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है।

shivraj cabinate today’s meeting: बैठक में कैबिनेट ने निर्विरोध निर्वाचित ग्राम पंचायतों की पुरस्कार राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें भी बढ़ाई गई हैं। पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए राशि बढ़ाने का फैसला हुआ। निर्विरोध सरपंच निर्वाचन पर 5 लाख रुपए का अवॉर्ड दिया जाएगा। लगातार दूसरी बार निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर 7 लाख रुपए दिए जाएंगे। पंच, सरपंच सहित सभी पदों पर महिलाओं के निर्विरोध निर्वाचन पर 15 लाख का पुरस्कार देने का फैसला हुआ है।

shivraj cabinate today’s meeting: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पीजी सीट्स बढ़ाने के लिए 614 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। 9200 सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है। पहले चरण में 370 स्कूलों का निर्माण हो रहा है। 45 स्कूलों की डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। 2660 करोड़ रुपए की मंजूरी पहले दी जा चुकी है। सरपंचों के मानदेय को 1750 से बढ़ाकर अब 4250 रुपए प्रतिमाह देने का फैसला हुआ। इसमें दूरभाष और सत्कार भत्ता भी शामिल रहेगा। इसमें सरकार पर सालाना 69 करोड़ का भार आएगा।

shivraj cabinate today’s meeting: एसटी वर्ग के छात्रों को कोचिंग के लिए आकांक्षा योजना शुरू की गई है। इसमें दो बैच में 800-800 बच्चों को कोचिंग दी जाएगी। इसमें संभाग स्तर पर ऑफलाइन कोचिंग संचालित होगी। 9वीं से 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग कराई जाएगी। 10वीं में पास होने वाले बच्चों को कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाकर 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई कराई जाएगी।

shivraj cabinate today’s meeting: 181 सीएम हेल्पलाइन में सीटें बढ़ाने का फैसला हुआ है। इसके कॉल सेंटर में 300 सीटें थीं। इनमें 120 सीटें और बढ़ाई जाएंगी। सुशासन के मामले में केंद्र सरकार ने चार कैटेगरी पर रैंकिंग की थी। सुशासन के चारों पैरामीटर पर मध्यप्रदेश अव्वल रहा है। पीएम मातृवंदना योजना 0.2 को जारी रखने की मंजूरी दी गई है। इसमें 60% अंश केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार भागीदारी देती है। इस योजना में पहले प्रसव के बाद माताओं को 5 हजार रुपए दिए जाते थे। अब दूसरी डिलीवरी में बेटी पैदा होने पर 6 हजार रुपए दिए जाएंगे।

shivraj cabinate today’s meeting: 10 संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में नियमित पदों का सृजन और लैब में संविदा वर्ग तीन के समकक्ष पदों के सृजन की स्वीकृति। शौर्या दल योजना को फिर शुरू करने का फैसला हुआ। गांवों की महिलाएं और बेटियां पुलिस और ग्रामीणों के बीच सेतु का काम करेंगी।

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में फिर उठा CD वाला मुद्दा, बीजेपी में मची हलचल, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड का असर, बदला गया प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का समय, जानें कितने बजे से लगेंगी क्लासेस

ये भी पढ़ें- तुनिषा मामले में शीज़ान की बहन का नया वीडियो आया सामने, ब्रेकअप को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- कल से स्कूल के समय में हुआ बदलाव, बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए लिया फैसला, इतने बजे से लगेंगी क्लासेस

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers