Shivraj cabinate meeting today: भोपाल। राजधानी भोपाल में आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होगी। यह बैठक मंत्रालय में दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने जा रही है। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि आज की इस बैठक में संविदा नियुक्ति के 2017 के नियमों में संशोधन हो सकता है। इसके अलावा 12 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
Shivraj cabinate meeting today: राजभवन सचिवालय में जनजातीय प्रकोष्ठ के गठन को समर्थन देने का प्रस्ताव, खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में उपार्जित धान की मिलिंग के लिए प्रोत्साहन और अपग्रेडेशन राशि का निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसमें धान की मिलिंग के लिए राशि को अपग्रेड किया जाएगा।ये राशि प्रस्ताव में सरकार और एफसीआई को धान देने के प्रतिशत के अनुसार 50, 75 और 125 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।
ये भी पढ़ें- आज का दिन बेहद खास, आसमान में दिखाई देगा अद्भुत नजारा, मंगल-शुक्र और मून का होगा मिलन
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Crime News: जब सौतन बनी “शैतान” तो कर दिया…
11 hours ago