Shivraj cabinate baithak: भोपाल। आज राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बैठक सीएम शिवराज की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे होगी। इस दौरान कई प्रस्तावों को प्रस्तुत किया जाएगा। फिर चर्चा कर इन्हें मंजूरी दी जाएगी। आज की कैबिनेट की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। विद्यार्थियों के लिए आज सरकार कई अहम फैसले लेने जा रही है। साथ ही कॉलेज के छात्रों के हित में सरकार आज बड़ा फैसला सुना सकती है।
Shivraj cabinate baithak: आज की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। बैठक में नए पुरस्कार के प्रविधान के कार्योत्तर अनुमोदन के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 क्रियान्वयन की स्वीकृति पर कैबिनेट में चर्चा होगी। अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों की संभाग स्तर पर आकांक्षी कोचिंग योजना पर चर्चा होगी। निर्विरोध निर्वाचन वाली ग्राम पंचायतों की पुरुस्कार राशि बढ़ सकती है इसे लेकर भी प्रस्ताव रखाक जाएगा। इसके आलावा छात्रओं को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में मेडिकल कालेज इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में पीजी सीट बढ़ाने, प्रशासकीय स्वीकृति पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें- 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर ‘भाईजान’ से मिलने पहुंचा युवक, फैंस बोले – ये है असली…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
12 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
14 hours ago