Female councilor demanded blacklisting of the contractor: शिवपुरी। शहर के वार्ड 11 की महिला पार्षद नीलम बघेल जन सुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में शिकायत करने आई कि हमारे वार्ड में डाली गई सीसी सड़क महज दो साल में ही उखड़ गई। पार्षद ने कहा कि ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाए तथा उससे शहर की सभी सड़कों का काम वापस लिया जाए, ताकि शहर में गुणवत्तायुक्त विकास कार्य हो सकें।
पार्षद नीलम बघेल ने बताया कि हमारे वार्ड में ठेकेदार अर्पित शर्मा ने जो सड़क डाली वो इतनी घटिया थी, कि महज दो साल में ही उखड़ने लगी तथा उसमें धूल उड़ने लगी है। नीलम ने कहा कि शिवपुरी शहर की अधिकांश सड़कों का काम इसी ठेकेदार ने ले लिया है।
Female councilor demanded blacklisting of the contractor: उन्होंने कहा कि सड़कों का काम लेने के बाद भी ठेकेदार काम नहीं कर रहा और जो काम कर रहा है। वह इतना घटिया है कि दो साल में ही सड़क उखड़ रही है। पार्षद नीलम नगरपालिका की पीआईसी में भी सदस्य हैं, लेकिन जब नपा में ही सुनवाई नहीं हुई तो वो मजबूरी में मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत लेकर आई। IBC24 वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें