Using default author base
Trader’s two-storey house collapsed due to heavy rain
शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील के बदरवास गांव में एक व्यापारी के पुराने दो मंजिल मकान में बारिश का पानी बैठने से भराभरा कर गिर गया। घटना का सुखद पहलू यह रहा कि जब मकान गिरा था उस समय मकान में कोई नही था, मकान पूरी तरह खाली था, वहीं आसपास भी कोई मौजूद नही था। यदि कोई इस क्षतिग्रस्त मकान की चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मकान गिरने का पड़ौसियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पिछोर निवासी व्यापारी शिवनारायण गुप्ता का बदरवास गांव में पुराना मकान है। व्यापारी का परिवार यह मकान कई साल पूर्व छोडक़र पिछोर में रहने लगा है। मकान में ताला लगा था और पिछोर में पिछले तीन दिनो से रूक-रूक कर बारिश हो रही है।
बारिश का पानी उस पुराने मकान में बैठ गया और आज यह मकान अचानक से भरभरा कर धराशाही हो गया। वहीं, धराशाही मकान के पड़ौसी ने मकान गिरने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चूंकि मकान खाली था, इसलिए कोई जनहानि नही हुई है। हालांकि व्यापारी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP News: प्रेमी के साथ इस हाल में थी बहू,…
51 mins ago