The miscreants fired sticks to capture the former sarpanch's enclosure

Shivpuri news: पूर्व सरपंच के परिवार पर बदमाशों ने भांजी लाठियां, पत्थर भी बरसाए, इस बात को लेकर हुआ विवाद

पूर्व सरपंच के परिवार पर बदमाशों ने भांजी लाठियां, पत्थर भी बरसाए The miscreants used lathis on the family of former sarpanch

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2023 / 04:09 PM IST
,
Published Date: May 6, 2023 4:06 pm IST

The miscreants fired sticks to capture the former sarpanch’s enclosure: शिवपुरी। जिले के अमोला थानांतर्गत ग्राम अमोलपठा में बाड़े पर कब्जा करने को लेकर दबंगों ने पूर्व सरपंच के परिजनों पर लाठियां भांजते हुए पथराव कर दिया। इससे चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Read more: दीपक जोशी के अंदर बह रहा राजनीति के संत का खून, कांग्रेस दावेदारी पर लेगी फैसला! 

ग्राम अमोलपठा निवासी पूर्व सरपंच विनोद जैन का गांव में एक बाड़ा है। विनोद जैन के इस बाड़े पर गांव के दबंगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। जब विनोद जैन के अन्य परिजनों ने उन्हें कब्जा करने से मना करते हुए रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में मुंहवाद हो गया। यह मुंहवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि दबंगों ने जैन परिवार के लोगों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने पथराव भी करना शुरू कर दिया।

Read more: मौत ने दी चुपके से दस्तक, आंगन में खेल रहे मासूम की चली गई जान, CCTV में कैद हुई घटना 

इस हमले के बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी लाठियां चलाना शुरू हो गया। कुछ देर बाद पूरे गांव में एक दूसरे पर लाठियां भांजी जाने लगीं। मामले में जैन परिवार के विनोद जैन, सुनील जैन, हेमंत जैन, राहुल जैन घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियो जगदीश परमार, नातीराजा, शिशुपाल, राजा साहब के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला कायम कर लिया है। IBC 24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers