Shop operator's son tried to rape an innocent who came to buy a copy

MP News: हैवानियत की हदें पार, कॉपी खरीदने आई मासूम से रेप की कोशिश, फिर दांत से कांटे बच्ची के कोमल अंग

हैवानियत की हदें पार, कॉपी खरीदने आई मासूम से रेप की कोशिश Shop operator's son tried to rape an innocent who came to buy a copy

Edited By :  
Modified Date: June 6, 2023 / 02:14 PM IST
,
Published Date: June 6, 2023 2:14 pm IST

Shop operator’s son tried to rape an innocent

शिवपुरी। जिले में सिटी कोतवाली थानांतर्गत पीएस होटल के पास स्थित एक दुकान संचालक के बेटे ने दुकान पर कॉपी खरीदने आई एक छह साल की मासूम बच्ची को दुकान में अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, छेड़छाड़ सहित पॉस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।

Read More: आश्रम के साधु बाबा की जमकर पिटाई, सिर-हाथ और छाती में आई गहरी चोटें, जानें माजरा

जानकारी के अनुसार एक छह साल की मासूम बच्ची पीएस होटल के पास स्थित एक किराना दुकान पर कॉपी खरीदने के लिए गई थी। इसी दौरान जब दुकान पर बैठे दुकान संचालक के बेटे को आसपास कोई नजर नहीं आया तो उसने मासूम बच्ची को पकड़कर जबरन दुकान के अंदर घुसा लिया। इसके बाद आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी ने दरिंदगी की हद पार कर पीड़िता के कोमल अंगों को दांतों से काट दिया।

Read More: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठकर रास निकालना पड़ा महंगा, दूसरे वर्ग के लोगों ने कर दिया ये कांड

जब पीड़िता घर पहुंची तो बच्ची की हालत देखकर उसकी मां ने उससे इस संबंध में पूछा तो बच्ची ने मां को पूरा घटनाक्रम बता दिया और कहा कि दुकान वाले भैय्या ने मुझसे कहा है कि किसी को इस बारे में मत बताना। पीड़िता की मां ने पहले तो पूरा घटनाक्रम अपने पति को बताया और उसके बाद कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers