Shivpuri Double Murder Case: अपनी ही मां और भाई के जान का दुश्मन बना युवक.. फावड़ा मारकर की दोनों की हत्या, जानें मामला

Shivpuri Double Murder Case: अपनी ही मां और भाई के जान का दुश्मन बना युवक.. फावड़ा मारकर की दोनों की हत्या, जानें मामला

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 02:54 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 02:54 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही मां और भाई को जमीन विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया। शख्स ने फावड़ा मारकर दोनों की हत्या की है। वहीं, वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई।

Read More: Kamayani Express: भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही… दो हिस्से में बटी कामायनी एक्सप्रेस, कोच छोड़ आधा किमी आगे निकला इंजन, फिर… 

बता दें कि, यह घटना मायापुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि, सुबह-सुबह लगभग 7 बजे युवक ने पहले 110 साल की मां पर फावड़े से हमला किया। इसके बाद बीच-बचाव करने आए बड़े भाई पर भी कई बार वार किए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब परिजन पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Read More: Cable car service: इंदौर में जल्द शुरू होगी केबल कार सेवा, राजबाड़ा होगा सेंटर स्टेशन, 7 रूट तय 

पुलिस के मुताबिक, घिलौंदरा में रहने वाली दिलीप कौर के चार बेटे थे। पति लाभ सिंह की कुछ साल पहले मौत हो गई। बड़े बेटे दर्शन सिंह और छोटे बेटे राजवंत उर्फ राजा की शादी नहीं हुई थी। वे मां के साथ ही रहते थे। मंझले दोनों बेटों की शादी के बाद वे गांव में ही अलग रहने लगे। दिलीप ने चारों बेटों के बीच जमीन का बंटवारा कर दिया था। बंटवारे के बाद दर्शन और राजा के हिस्से में 18 बीघा जमीन आई थी। कुछ साल पहले राजा ने अपने हिस्से की 7 बीघा जमीन बेच दी। दर्शन सिंह ने भी कुछ दिन पहले अपने हिस्से की जमीन का सौदा तय कर दिया था। पैसे मिलना बाकी थे।

Read More: Bhilai News : भीड़ ने बदमाश की पीट-पीटकर कर दी हत्या.. पुलिस ने 14 महिला समेत 26 लोंगो लिया हिरासत में, मृतक पहले भी खा चुका है जेल की हवा  

राजा दर्शन को मिलने वाले पैसों में हिस्सा मांग रहा था। मां दिलीप कौर इसके विरोध में थी। वह चाहती थी कि जमीन का पूरा पैसा बड़े बेटे दर्शन को ही मिले। यही वजह थी की दिलीप कौर ने जमीन खरीदने वाले शख्स को राजा को पैसे देने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर राजा अपनी मां से नाराज चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो