शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम आंडर में एक बकरे को जहर खिलाकर मारने का मामला सामने आया है। बकरा मालिक ने इसकी शिकायत करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। अपने बकरे को मृत अवस्था में करैरा थाने लेकर पहुंचा।
बकरे के मालिक प्रदीप रावत ने बताया कि उसका बकरा पानी पीने के लिए पड़ोस में रहने वाले अर्जुन रावत के घर के बाहर बनी पानी की टंकी की ओर चला गया था। इसी दौरान अर्जुन ने मेरे बकरे को कुछ जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे मेरा बकरा अर्जुन घर के पास बनी पानी की टंकी के पास बेहोश हो कर गिर पड़ा था। जब कुछ देर बाद मैं अपने बकरे को तलाशते हुए अर्जुन के घर पहुचा तो मेरा बकरा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।
बकरे के मालिक ने बताया कि जब उसने बकरे को खड़ा करना चाहा तो वह खड़ा नहीं हो सका और कुछ ही देर में मेरे बकरे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जब उसके पड़ोसी अर्जुन से बकरे को कुछ खिलाने के बारे में पूछा तो अर्जुन मुझ पर भड़क गया और कहने लगा कि तेरा बकरा, मेरी टंकी पर पानी पीने क्यों आता है। उसने पास ही तस्सल में रखा खाद खा लिया होगा। प्रदीप इसकी शिकायत करने करैरा थाने पहुंच गया। करैरा थाना पुलिस ने बकरा मालिक प्रदीप की शिकायत पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
9 hours ago