Mahant of Balarpur temple locked the outpost gate

Shivpuri News: बलारपुर मंदिर के महंत ने जड़ा माधव नेशनल पार्क के गेट पर ताला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बलारपुर मंदिर के महंत ने जड़ा माधव नेशनल पार्क के गेट पर ताला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा Mahant of Balarpur temple locked the outpost gate

Edited By :   Modified Date:  April 16, 2023 / 11:15 AM IST, Published Date : April 16, 2023/11:12 am IST

शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क के जंगल में स्थित बलारपुर मंदिर पर भक्तों के प्रवेश को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने के बजाए दिनों-दिन गहराता जा रहा है। नेशनल पार्क स्थित बलारपुर रेंज में बलारी माता मंदिर पर पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों से करीब तीन सैंकड़ा ग्रामीण मन्नत पूरी होने पर बलारपुर माता के मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें मंदिर तक जाने से रोक दिया। इस पर ग्रमीणों और महंत का वन कर्मचारियों से विवाद हो गया।

READ MORE:  8वें दिन भी बिरनपुर में पुलिस बल तैनात, किसी भी समाज के नेता-पदाधिकारी को आने की अनुमति नहीं 

विवाद इतना बढ़ा कि बाबा ने वन चौकी के गेट पर ही ताला लगा दिया। इसके बाद वह ग्रामीणों को लेकर सुखाया थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा आदेश निकालकर स्पष्ट कर चुके हैं कि बिना अनुमति वहां पर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि बलारपुर माता मंदिर पर क्षेत्र के लोगों की अगाध श्रद्धा है। इसी के चलते लोग मां से मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर वहां दर्शन करने जाते हैं, लेकिन नेशनल पार्क के जंगल में तीन बाघ खुले में घूम रहे हैं और उनकी लोकेशन भी मंदिर से करीब 10 किमी एरिया में ही है। ऐसे में पिछले दिनों पार्क क्षेत्र में किसी के भी प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है।

READ MORE: खेल-खेल में मौत ने ऐसे दी दस्तक, चली गई मासूम बच्ची की जान, सदमें में परिवार 

इसी क्रम में शिवपुरी के रन्नौद क्षेत्र के ग्राम पड़ोरा के कुछ ग्रामीणों की मन्नतें पूरी होने पर ग्रामीण पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर मां के दर्शन करने के लिए आए थे। यह ग्रामीण सुबह करई स्थित वन विभाग की चौकी पर पहुंच गए। यहां वन कर्मियों ने इन ग्रामीणों को माता के दर्शन करने जाने से रोक दिया। ग्रामीण करीब दो घंटे तक वन कर्मचारियों से विनती करते रहे कि उन्हें मन्नत पूरी होने पर मां के दर्शन करने जाने दिया जाए वह दर्शन करके जल्द से जल्द वहां से लौट आएंगे, लेकिन फारेस्ट कर्मचारियों ने ग्रामीणों की एक नहीं सुनी। जब यह बात मंदिर के महंत प्रयाग भारती तक पहुंची तो वह भी करई पहुंच गए।

READ MORE: बंदूक के दम पर चल रही यूपी की सरकार..’ अतीक अहमद की हत्या के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

वन विभाग के कर्मचारियों को यह समझाने का प्रयास किया कि ग्रामीणों को माता के मंदिर पर दर्शन के लिए जाने दें। वन कर्मचारियों ने महंत की बात नहीं मानी, जिस पर विवाद इतना बढ़ गया कि मंदिर के महंत ने करई वन विभाग की चौकी पर बाहर से ताला डाल दिया। इस दौरान ग्रामीणों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि वह महंत से वन कर्मचारियों को पीटने तक की अनुमति मांगने लगे, लेकिन तत्समय महंत ने उन्हें रोक लिया।इसके बाद महंत ग्रामीणों को लेकर सुरवाया थाने चले गए और पुलिस को शिकायती आवेदन दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें