Leopard seen sitting on the boundary of Atalsagar dam looking for prey: शिवपुरी। जिले के अटलसागर बांध पटी घाटी के पास एक बार फिर शिकार की फिराक में घात लगाए बैठे तेंदुए को कैमरे में कैद किया गया है। बता दें की नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर अब तेदुओं का दिखाई देना आम बात हो गई है, जिससे अब खतरा बढ़ता भी नजर आ रहा है। हालांकि अब तक किसी भी तेंदुए ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है, लेकिन रात के समय इस मार्ग से बाइक पर सवार होकर गुजरने वाले लोगों में भय जरूर रहता है। बता दें कि माधव नेशनल पार्क सहित पार्क से जुड़े क्षेत्रों में तेंदुओं की संख्या एक सैकड़ा के लगभग हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, नरवर कस्बे के रहने वाले संदीप जैन अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर शिवपुरी से नरवर लौट रहे थे। करीब साढ़े दस बजे संदीप की कार अटलसागर बांध पटी घाटी से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान उन्हें रेंज की बाउंड्री पर एक तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया। रेंज की बाउंड्री पर घात लगाए बैठा तेंदुआ संदीप की कार की लाइट पड़ने के बाद भी बाउंड्री पर ही बैठा रहा ।
इस दौरान संदीप ने करीब 37 सेकेंड का वीडियो बनाया साथ ही कार की हेडलाइट से कई बार डिपर भी दिया, लेकिन बाउंड्री पर बैठा तेंदुआ टस से मस नहीं हुआ। वह लगातार अपने शिकार की ओर घात लगाए बैठा रहा। कुल मिलाकर तेंदुआ न खुद भयभीत हुआ और न ही कार सवारों को भयभीत किया। संदीप जैन बताते है कि उनका अक्सर रात के समय इस मार्ग से होकर गुजरना होता है और उनका कई बार इस मार्ग पर तेंदुओ से सामना हो चुका है। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: