In Shivpuri the vehicle crushed the innocent playing outside the house
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में बोलेरो वाहन ने पांच वर्षीय बालक को कुचल दिया। इससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई। मनियर टोल टैक्स के पास राजू शिवहरे का पांच साल का बच्चा पुनीत शिवहरे अपने घर के बाहर खेल रहा था, उसी दौरान एक बोलेरो एमपी 33 सीएम 0905 के चालक ने गाड़ी बैक करते समय बच्चे को कुचल दिया। वाहन चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
जैसे ही घरवालों ने खून से लथपथ पुनीत को देखा तो उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। IBC 24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें