Hostages freed Shivpuri: 15 tribals of this village became free...

Hostages freed Shivpuri : इस गांव के 15 आदिवासी हुए आजाद, ढोलक बजाकर नाचा पूरा गांव, जानिए पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 12:59 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 12:59 pm IST

शिवपुरी : Hostages freed Shivpuri  शिवपुरी जिले के इस गांव में जश्न की लहर है। गांव के लोग ढोलक बजाकर नाच रहे है। इस जश्न की वजह आजादी है। महाराष्ट्र के सांगली गाँव से पुलिस ने छापा मारकर बंधक बनाए गए आदिवासियों को छुड़ाया है। बंधन मुक्त होकर गांव पहुंचे आदिवासियों में ख़ुशी की लहार है। शिवपुरी जिले के करेरा तहसील के ग्राम मुजरा का मामला है। बंधुआ मजदूरी के लिए ले जाए गए 15 आदिवासियों को सहरिया क्रांति की मदद छुड़ाया गया। इसमें प्रशासन ने तत्परता दिखते हुए महाराष्ट्र से मुक्त कराकर उनके गाँव वापस लाया गया।

Read More: Dhirendra Shastri Police Arji : “बाबा!.. दिल्लगी चकमा देकर भाग गई” फरार कैदी को खोजने महिला सिपाही ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लगाई अर्जी, जानें पर्ची में क्या निकला?

क्या है पूरा मामला

Hostages freed Shivpuri  करेरा तहसील के उकायला के पास स्थित ग्राम मुजरा से 8 आदिवासी मजदूरों और उनके 7 बच्चों को बनाया गया था। मजदूरी दिलाने का झांसा देकर महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक कृषि फार्म पर छोड़ आया। जहा आदिवासियों को बंधक बनाकर रखा गया। इतना ही नहीं इन्हे धमकाया भी गया कि यदि वे प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये नहीं चुकाएंगे, तो उन्हें वापस घर जाने नहीं दिया जाएगा। ग्राम भ्रमण के दौरान सहरिया क्रांति के सदस्य राम कृष्ण पाल, संतोष जाटव, अनुराग दिवेदी और दुष्यंत सिंह गाँव पहुँचे। वहाँ उन्होंने पीड़ित परिवारों को बिलखते हुए पाया, जिन्होंने अपनी पीड़ा सुनाई। तत्काल कार्रवाई करते हुए सहरिया क्रांति के सदस्यों ने पंचनामा तैयार किया । जिसके बाद अमोला थाना में शिकायत दर्ज कराई गई । सहरिया क्रांति के संयोजक संजय बेचैन ने जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को इस गंभीर स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने मामले को प्राथमिकता देते हुए महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक पुलिस दल भेजा। महाराष्ट्र पुलिस और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त महाराष्ट्र के सांगली गाँव से पुलिस दल ने छापा मारकर बंधकों को छुड़ाया गया।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

शिवपुरी जिले के मुजरा गांव में आदिवासियों को किस वजह से बंधक बनाया गया था?

मुजरा गांव के 15 आदिवासियों को मजदूरी दिलाने का झांसा देकर महाराष्ट्र के सांगली जिले में ले जाया गया था, जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और धमकाया गया कि अगर वे 50,000 रुपये नहीं चुकाएंगे, तो उन्हें वापस घर नहीं जाने दिया जाएगा।

सहरिया क्रांति ने आदिवासियों को कैसे बचाया?

सहरिया क्रांति के सदस्यों ने गांव में भ्रमण करते हुए पीड़ित आदिवासियों की मदद की। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और जिला कलेक्टर को अवगत कराया। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर बंधक बने आदिवासियों को मुक्त किया।

बंधक बने आदिवासियों को छुड़ाने के लिए किस थाना में शिकायत दर्ज की गई?

बंधक बने आदिवासियों को छुड़ाने के लिए अमोला थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

महाराष्ट्र से आदिवासियों को वापस लाने में प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने मामले को प्राथमिकता दी और महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक पुलिस दल भेजा, जिसने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बंधक बने आदिवासियों को मुक्त कराया।

बंधक बने आदिवासियों की स्थिति क्या थी?

बंधक बने आदिवासी मजदूरों और उनके बच्चों को धमकाया गया था और उन्हें उनकी इच्छा के खिलाफ एक कृषि फार्म पर काम करने के लिए मजबूर किया गया था।
 
Flowers