Harsh fire woman including three children injured in Dastone: शिवपुरी। जिले के दिनारा थानांतर्गत ग्राम सुंदरपुरा बम्हारी में आयोजित एक जन्मदिन की पार्टी में एक युवक द्वारा किए गए हर्ष फायर से निकले छरें एक महिला सहित तीन मासूम बच्चों को लग गए। चारों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। चारों को उपचार के लिए झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हवाई फायर सहित मानव वध के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सुंदरपुरा बम्हारी निवासी नारायण राजपूत के घर उसकी बेटी के दस्टोन (जन्मदिन) की पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी के दौरान पूजा-पाठ पूरा होने के बाद बाहर से बुलाई गई आर्केस्ट्रा की डांसर स्टेज पर डांस कर रही थीं। जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए सभी लोग स्टेज के नीचे बैठे डांस देख रहे थे। इसी दौरान नारायण राजपूत के ममेरे भाई कल्ला उर्फ ओमप्रकाश (Harsh firing accused Omprakash in Dastone) ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर करना शुरू कर दिए।
बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त ओमप्रकाश को वहां मौजूद लोगों ने रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं रूका और एक के बाद एक लगातार कई फायर झोंक दिए। इसी दौरान गोली से निकले छरें वहां डांस देखने के लिए बैठे, शिमला राजपूत, संस्कृति सिंह ,आराधना और आयुष लोधी को भी जाकर लगे। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए झांसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी कल्ला (Harsh firing accused Omprakash arrested in Dastone) को गिरफ्तार कर लिया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें